अनुज त्यागी, राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर पुलिस लाइन में बड़े खाने का आयोजन, पुलिसकर्मियों को परोसा गया भोजन
मुज़फ्फरनगर, 28 जुलाई
जनपद की पुलिस लाइन स्थित मंदिर प्रांगण में आज पुलिस कर्मियों के लिए परंपरागत बड़े खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न थाना, शाखा व कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर रेंज अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों को अपने हाथों से भोजन परोसा और उनकी मेहनत की सराहना की।
बड़े खाने के जरिए कांवड़ यात्रा व अन्य पर्व-त्योहारों के सफल संचालन में लगे पुलिस बल के योगदान का सम्मान किया गया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

#मुज़फ्फरनगर #बड़ा_खाना #पुलिसलाइन #कांवड़यात्रा #UPPolice #MuzaffarnagarNews #DIGSaharanpur #SSPMuzaffarnagar #DMUmeshMishra

