
सहारनपुर । देहरादून रोड स्थित श्री शिव ओम सेवा समिति द्वारा 22वें विशाल कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन भव्यता के साथ किया गया है। शिविर के प्रधान दीपक सचदेवा व उपप्रधान साहिल कक्कड़ दिन-रात मेहनत कर इस सेवा कार्य को संचालित कर रहे हैं।
शिविर में हजारों की संख्या में कांवड़िए विश्राम कर रहे हैं। उन्हें लॉकर की विशेष सुविधा दी गई है, जिनमें मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था भी मौजूद है। यह शिविर पूर्णतः प्लास्टिक मुक्त है, जहां भोजन, पानी और चाय स्टील के बर्तनों में वितरित की जा रही है।
इसके अतिरिक्त मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध है तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है। शिविर के माध्यम से स्वच्छता, सेवा और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिल रहा है।
शिविर के अध्यक्ष द्वारा पत्रकार मनोज मिड्ढा को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। आयोजन की व्यवस्थाओं की सभी ओर से सराहना हो रही है।

