अपडेट खबर
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। माइलस्टोन 140 के पास दिल्ली से आगरा जा रही इको कार को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दोनों घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बाईट: श्लोक कुमार, एसएसपी मथुरा
अपडेट खबर
मथुरा में दो अलग अलग हादसे हुए हैं…..
एक हादसा 140 पर जिसमें इको कार और ट्रक की टक्कर हुई है।
जिसमें 6 की मौत और 2 घायल हैं।
वहीं दूसरे हादसे में बस पलटी है जिसमें 29 घायल हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बस दिल्ली से आगरा जा रही थी

