बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल भिक्की ने लोकमाता अहिल्याबाई के नाम लाई कांवड़ का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को अहिल्याबाई चौक मुजफ्फरनगर पर एक विशेष दृश्य देखने को मिला। लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के नाम पर हरिद्वार से पुरा महादेव के लिए कांवड़ ला रहे विवेक पाल का स्वागत बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल भिक्की द्वारा पुष्पवर्षा कर सम्मानपूर्वक किया गया।
बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल भिक्की ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। उनके नाम पर कांवड़ लाना एक भावनात्मक और समाज को जोड़ने वाला कार्य है। कांवड़ यात्रा में भाग लेकर युवा संस्कृति और आस्था को आगे बढ़ा रहे हैं, यह समाज के लिए गर्व की बात है।

इस दौरान विवेक पाल ने देवी लोक माता अहिल्याबाई होल्कर को नमन करते हुए आगे की यात्रा प्रारंभ की। उनका उत्साह और श्रद्धा देख कर लोग अभिभूत नजर आए।
स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से
हरेंद्र पाल, संदीप पाल, हर्ष पाल, दिनेश पाल, सुधीर पाल, प्रदीप पाल, देवी सिंह पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बसपा जिलाध्यक्ष ने दिया संदेश
बसपा जिलाध्यक्ष पुष्पांकर पाल भिक्की ने कहा कि
“कांवड़ यात्रा आस्था और भाईचारे का प्रतीक है। समाज में आपसी प्रेम और सहयोग बढ़ाने के लिए सभी को आस्था के साथ साथ समाज सेवा में भी सक्रिय रहना चाहिए। लोकमाता अहिल्याबाई जी का जीवन हमें सिखाता है कि सेवा और न्याय के मार्ग पर चलते हुए ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।”
#AnujTyagiUpdates

