मुजफ्फरनगर का अबू तालिब गिरफ्तार, धर्मांतरण गिरोह से जुड़ाव पर DGP ने दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण ने लखनऊ में हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रदेशभर में धर्मांतरण गिरोहों के खिलाफ बड़े स्तर पर जांच और कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के तहत मुजफ्फरनगर से अबू तालिब नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर कथित रूप से संदिग्ध गतिविधियों और अवैध धर्मांतरण नेटवर्क से जुड़े होने का आरोप है।

डीजीपी ने बताया कि यह गिरोह सुनियोजित तरीके से अलग-अलग राज्यों में सक्रिय था, और गिरफ्तारियां पूर्व निर्धारित कार्रवाई का हिस्सा हैं। तालिब सहित अन्य गिरफ्तारियों के बाद गिरोह के नेटवर्क और उसके असली मास्टरमाइंड की पहचान के लिए फिलहाल गहन और सतत जांच जारी है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लखनऊ और अन्य जिलों में धर्मांतरण के आरोपों पर छापेमारी और गिरफ्तारियां लगातार की जा रही हैं, जिससे इन नेटवर्क का पर्दाफाश हो सके और उन मास्टरमाइंड तक भी पहुंचा जा सके जो परदे के पीछे से पूरे तंत्र को संचालित कर रहे हैं।

इस कार्रवाई को प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जबरन अथवा लालच देकर कराए जा रहे धर्मांतरण की गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *