बाबू नारायण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, चंदन चौहान बोले- “सेवा की यह विरासत नहीं टूटने दूंगा”

मुजफ्फरनगर/नसीरपुर।
प्रदेश के पहले उपमुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और किसानों की आवाज रहे बाबू नारायण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर नसीरपुर गांव में शुक्रवार को हजारों लोग जुटे। गांव की गलियां देशभक्ति के गीतों से गूंज उठीं और मंच पर बाबूजी की जीवन यात्रा से जुड़े चित्र प्रेरणा का स्रोत बने।

सुबह से ही श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ कार्यक्रम स्थल पर उमड़ पड़ी। परिवार के सदस्यों ने हवन और सामूहिक प्रार्थना के साथ उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सांसद चंदन चौहान उनकी धर्मपत्नी याशिका चौहान और छोटे भाई सिद्धार्थ चौहान ने धर्मपत्नी सहित पूरे भाव से उन्हें नमन किया।

पुण्यतिथि समारोह में सांसद चंदन चौहान ने कहा,

“बाबूजी ने सेवा की जो परंपरा शुरू की थी, उसे हम टूटने नहीं देंगे। जनता की सेवा ही हमारा धर्म है।”

वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, एसडीएम सदर निकिता शर्मा समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर और मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर बाबू नारायण सिंह को सादगी और संघर्ष की मिसाल बताया।

विपक्ष के नेता भी हुए शामिल
समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व विधायक प्रमोद त्यागी समेत कई किसान नेता और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि भी पहुंचे। वक्ताओं ने कहा कि बाबू नारायण सिंह ने सत्ता को भोग का नहीं, सेवा का माध्यम माना।

जननायक के जीवन संघर्ष से मिली प्रेरणा
बाबू नारायण सिंह का जीवन स्वतंत्रता संग्राम, किसानों के हित में आंदोलनों और ग्रामीण विकास के संघर्ष से भरा रहा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक निर्णय लेकर किसानों और वंचितों की आवाज उठाई। उनके योगदान को याद करते हुए हजारों लोगों ने राष्ट्र और समाज सेवा का संकल्प लिया।

यह आयोजन केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने यह साबित किया कि बाबू नारायण सिंह जैसे नेता देह से भले चले जाएं, पर उनके विचार और आदर्श समाज में हमेशा जीवित रहते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *