अनुभव त्यागी की पुण्यतिथि पर लगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर, क्षेत्रीय जनता ने किया स्वास्थ्य परीक्षण, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर। रोहना गन्ना समिति के अध्यक्ष अनिल त्यागी बेहड़ी के  पुत्र अनुभव त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर गांव बेहड़ी में शुगन चन्द्र सुमित्रा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और लाभ उठाया।

शिविर में विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनमें शुगर, बीपी, ईसीजी, नेत्र परीक्षण सहित अन्य जांच शामिल रहीं।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, डॉ. विवेक बालियान, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल,जिलापंचायत सदस्य अरुण त्यागी ,भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, विनोद त्यागी ,भाजपा नेता सुशील त्यागी सहित क्षेत्र के कई राजनीतिक व गणमान्य लोगों ने पहुंचकर अनुभव त्यागी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित की।

इस दौरान स्व अनुभव त्यागी के पिता अनिल त्यागी ने बताया कि अनुभव होनहार लड़का था लेकिन प्रभु ने अल्प आयु में ही हमारे से अनुभव को छीन लिया, अनिल त्यागी ने बताया जरूरतमंद लोगों की सेवा का संकल्प लिया था और उनके इस संकल्प को ट्रस्ट के माध्यम से आगे बढ़ाया जा रहा है।

शिविर में क्षेत्रीय जनता ने स्वास्थ्य परीक्षण के साथ स्वास्थ्य परामर्श भी प्राप्त किया और आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह पुण्य कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *