यूपी सरकार के मंत्री व भाजपा नेताओं के द्वारा मुजफ्फरनगर में शिव भक्तों का पुष्पवर्षा कर किया गया भव्य स्वागत
AnujTyagiUpdate
मुजफ्फरनगर। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्तों का गुरुवार को मुजफ्फरनगर की हृदय स्थली शिव चौक पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मोहन तायल, सुधीर खटीक, विशाल गर्ग, विभु त्यागी सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नेताओं ने शिव चौक पर पहुंचकर कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा और सम्मान के साथ उनका अभिनंदन किया। गगनभेदी ‘बोल बम’ के जयकारों के बीच शिवभक्तों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें जलाभिषेक के लिए आगे रवाना किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिवभक्तों ने भी भाजपा पदाधिकारियों के इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और श्रद्धा व भक्ति भाव के वातावरण में पूरा शिव चौक भक्तिमय हो उठा।

