पसमांदा मुस्लिम मंच ने कांवड़ियों का किया स्वागत, दिया भाईचारे का संदेश

AnujTyagiUpdate

मुजफ्फरनगर, 18 जुलाई। आस्था के श्रावण मास में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों का शुक्रवार को राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अहिल्याबाई चौक पर पुष्पवर्षा और कोल्ड ड्रिंक वितरित कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर मंच के मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ. इंद्रेश कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच ने समाज में सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और देश में अमन-शांति का संदेश दिया। मंच ने कहा कि जो लोग नफरत की बातें करते हैं, उन्हें ऐसे कार्यक्रम मुंहतोड़ जवाब देने का काम करते हैं।

कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री सुधीर खटीक, मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इदरीस खान, राष्ट्रीय प्रवक्ता मोहम्मद रिजवान अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष नसीम सलमानी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सदरे आलम, क्षेत्रीय अध्यक्ष रवीश अंसारी, आमिर मिर्जा समेत मंच के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *