
सहारनपुर। कांवड़ यात्रा-2025 के शांतिपूर्ण व सुरक्षित आयोजन के उद्देश्य से श्रावण मास के प्रथम सोमवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने जनपद के प्रमुख मंदिरों व कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, भूतेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पहुंचकर डीआईजी ने ड्यूटी प्वाइंट्स का भौतिक निरीक्षण किया और मौके पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतर्क निगरानी रखने, अराजक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे। डीआईजी ने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिवभक्तों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

