
सहारनपुर । मोहर्रम पर्व और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सहारनपुर ने प्रभारी निरीक्षक गंगोह एवं देवबंद के साथ पुलिस बल के साथ कस्बा गंगोह और कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मोहर्रम के जुलूस मार्गों और कांवड़ यात्रा के रूट का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने अधिकारियों को सतर्क रहकर पर्व और यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में सौहार्द और अमन-चैन कायम रहे।

