
सहारनपुर। वार्ड नंबर 7 जाटव नगर- विजय नगर में आईटीसी मिशन सुनहरा कल, पीजेआरएम फोर्स ट्रस्ट और नगर निगम के तत्वावधान में “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” डोर टू डोर सोर्स एग्रीगेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत मोहल्ला समिति की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया और स्वच्छ परिवार के स्टीकर व किचन स्टीकर लगाए। पेंपलेट के माध्यम से भी लोगों को ठोस कचरा प्रबंधन की जानकारी दी गई।
अभियान में अनोखा सुनहरा कल समिति से मुख्य अतिथि नीना शर्मा, मोहल्ला समिति की अध्यक्ष वर्षा, फोर्स टीम से फील्ड कोऑर्डिनेटर निखिल शर्मा, सुपरवाइजर राधिका, आरती और वार्ड सफाई मित्र सहित क्षेत्र की कई महिलाएं शामिल रहीं। सभी ने मिलकर स्वच्छता का संदेश दिया और मोहल्लावासियों को अपने घर-आंगन को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया।

