सहारनपुर आगामी कांवड़ यात्रा-2025 के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र ने आज बयान जारी कर यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी कांवड़ मार्गों का भौतिक निरीक्षण कर लिया गया है और जिलाधिकारियों के समन्वय से जरूरी सिविल कार्य कराए जा रहे हैं।
कांवड़ शिविर आयोजकों के साथ बैठकें पूरी कर ली गई हैं। यातायात नियंत्रण के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करते हुए एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है, और इसे लेकर अंतरराज्यीय बैठक भी संपन्न हो चुकी है।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत संपूर्ण कांवड़ मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। पूरे मार्ग को जोन, सब-जोन और सेक्टरों में विभाजित किया गया है ताकि निगरानी बेहतर तरीके से हो सके।
डीआईजी ने बताया कि डीजे संचालन के मानकों को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और डीजे संचालकों को नोटिस भी जारी कराए गए हैं, ताकि शांति और अनुशासन के साथ यात्रा संपन्न कराई जा सके।

