एक्स से मिलना पड़ा महंगा, कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
राजसत्ता पोस्ट, आज़मगढ़।
विवाह के बाद भी एक्स बॉयफ्रेंड से मिलना एक विवाहिता को भारी पड़ गया। तीसरे व्यक्ति की एंट्री के शक में एक्स बॉयफ्रेंड ने कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। मामला आज़मगढ़ के एक गांव का है।
जानकारी के अनुसार, अमरावती की शादी संजय के साथ हुई थी। शादी के बाद भी अमरावती का अपने पूर्व प्रेमी विकास से मिलना-जुलना जारी रहा। दोनों घंटों साथ समय बिताते थे। हाल ही में विकास को पता चला कि अमरावती किसी तीसरे व्यक्ति से भी फोन पर लंबी बात करती है। इसके बाद अमरावती ने विकास की कॉल उठाना भी बंद कर दिया। इससे दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं।
बताया गया कि गत दिवस अमरावती ने कॉल कर विकास को बताया कि घर में कोई नहीं है। विकास उसके बुलावे पर घर पहुंचा। वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। आरोप है कि अमरावती ने गुस्से में विकास के बाल पकड़कर उसे घसीट दिया, जिससे आग बबूला होकर विकास ने पास पड़ी कुल्हाड़ी से अमरावती पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
राजसत्ता पोस्ट 8171660000

