लव मैरिज के बाद पत्नी ने की बेवफाई, गुस्साए पति ने कर दी हत्या, हमला करने आए पति की भी मौत

हाथरस। यूपी के हाथरस में लव मैरिज करने वाली 24 वर्षीय पत्नी गौरी की बेवफाई का खौफनाक अंजाम सामने आया है। गौरी ने पति आदित्य का साथ छोड़कर अपने देवर करण के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया था। यह बात जानकर गुस्साए पति आदित्य ने अपने तीन दोस्तों के साथ गौरी पर हमला कर दिया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। इस दौरान जान बचाने की कोशिश कर रहे प्रेमी करण ने हमलावरों पर ईंटों से हमला कर दिया, जिसमें गौरी का पति आदित्य भी मौके पर ही ढेर हो गया।

प्रेमिका की मौत पर फूट-फूटकर रोया प्रेमी

घटना सहपऊ थाना क्षेत्र के नगला कली गांव की है। रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे करण अपने मौसा के घर प्रेमिका गौरी के साथ बैठा भविष्य के सपने बुन रहा था। इसी दौरान गौरी का पति आदित्य अपने तीन दोस्तों के साथ दो बाइकों पर वहां पहुंच गया। पति को सामने देख गौरी घबरा गई। गौरी को करण के साथ देख आदित्य ने आपा खो दिया और दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़कर खेत तक पहुंच गया और मारपीट शुरू हो गई।

आरोप है कि आदित्य के दोस्तों ने करण को पकड़ लिया। इसी बीच आदित्य ने गौरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गौरी लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़ी। अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए करण ने ईंटों से हमलावरों पर हमला कर दिया। इसी दौरान एक ईंट आदित्य के सिर पर लगी, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने किया दो शवों को कब्जे में

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव में चर्चा का विषय बनी घटना

लव मैरिज के बाद पत्नी का देवर से प्रेम संबंध और फिर पति द्वारा हत्या की वारदात गांव में चर्चा का विषय बन गई है। प्रेमिका की मौत के बाद करण का रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार-बार यही कह रहा था, “तू मुझे छोड़कर नहीं जा सकती…”

राजसत्ता पोस्ट 8171660000


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *