नाम बदलकर कांवड़ियों को खाना खिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर (राजसत्ता पोस्ट)
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान नाम बदलकर कांवड़ियों को खाना खिलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि कांवड़ सेवा में लगे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को होटल चेकिंग के नाम पर परेशान न किया जाए, बल्कि प्रशासन को उनका सहयोग करना चाहिए। यदि कार्यकर्ताओं को बेवजह परेशान किया गया तो समिति चुप नहीं बैठेगी।

पंवार ने कहा कि समिति लक्ष्मी नगर से गुजरने वाले सभी कांवड़ियों की सुरक्षा, भोजन और दवाई की व्यवस्था में जुटी है। उन्होंने अपील की कि यदि किसी होटल में कोई व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर कांवड़ियों के लिए खाना बनाता दिखे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या समिति को दें, ताकि कार्रवाई कराई जा सके।

इस दौरान उनके साथ अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के अरुण प्रताप सिंह, डॉ. संजीव शर्मा, पंकज ठाकुर और शहीद भगत सिंह एकता मंच के पवन मित्तल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *