बुढ़ाना में त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज कार्यक्रम, विपिन त्यागी बने मंडल महासचिव

दीपक राठी,राजसत्ता पोस्ट
मुज़फ्फरनगर।

बुढ़ाना कस्बे के एक बैंक्वेट हॉल में रविवार को त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समारोह का संचालन बालकिशोर त्यागी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ की गई। इसके पश्चात समिति के कार्यों और समाज में एकता बनाए रखने पर चर्चा हुई। मांगेराम त्यागी ने कहा कि समाज की एकता और युवाओं की भागीदारी से ही समाज सशक्त होगा। उन्होंने समाज में शिक्षा और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और समाज के उत्थान के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। इसी दौरान गाँव अटेरना निवासी विपिन त्यागी को समिति के मंडल महासचिव पद पर सर्वसम्मति से नियुक्त करने की घोषणा की गई। उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ विपिन त्यागी का स्वागत किया और उन्हें नए दायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं।

विपिन त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह समाज की एकता और विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे और समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना और सभी को साथ लेकर चलना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी, समिति के पदाधिकारी, युवा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एकजुटता और सामाजिक समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *