मुस्लिम त्यागी समाज ने 60 मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान
असलम त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर। मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रविवार को किरण फार्म हाउस, रुड़की रोड पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुस्लिम त्यागी समाज और अन्य समाज के 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 70% से अधिक अंक प्राप्त किए थे।
समारोह की अध्यक्षता मास्टर इस्लाम चेयरमैन चरथावल ने की, संचालन कलीम त्यागी व साकिब नूर ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ़ त्यागी, पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी, मौलाना मोहम्मद आसिम त्यागी, उप निरीक्षक आसिफ़ त्यागी, सोबान अली, विक्रांत त्यागी, सतीश त्यागी और अनंगपाल राठी विशिष्ट रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली से आए छात्रों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल सीबीएसई में मो० आहद, अब्दुल आहद, रिदा नूर और यूपी बोर्ड में बुशरा, अफ्शा, अरहम, शिफा को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट में सीबीएसई से शायना अख्तर, आरिफ त्यागी, आनिया त्यागी और यूपी बोर्ड से शिफा त्यागी, महक त्यागी, आयशा, इकरा को स्थान प्राप्त करने पर सम्मान मिला। नीट में बेहतरीन रैंक लाने वाले उजैर और सुहैल को भी पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर इस्लामुद्दीन ने समिति के माध्यम से क्षेत्र में जल्द बालिकाओं के लिए इंटर कॉलेज खोलने की घोषणा की। चेयरमैन जहीर फारूकी ने समाज में दहेज प्रथा समाप्त कर बेटियों को शिक्षा और संपत्ति में अधिकार देने पर जोर दिया।
नीट कोच व कलाम लर्निंग सेंटर के को-फाउंडर मोहम्मद आसिफ त्यागी ने बच्चों को करियर काउंसलिंग दी। उप निरीक्षक मोहम्मद आसिफ त्यागी ने कहा कि बच्चे तालीम और तहजीब दोनों हासिल करें ताकि अच्छे नागरिक बन सकें। मौलाना मोहम्मद आसिम, इरशाद एडवोकेट, शहजाद त्यागी, शाहनगर प्रधान, तहसीन अली सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।।
—————-
Muslim Tyagi Society Felicitates 60 Meritorious Students, Emphasises Girls’ Education
Muzaffarnagar: The Muslim Tyagi Educational & Welfare Society honoured over 60 meritorious students who excelled in high school, intermediate, and NEET exams during a ceremony held at Kiran Farm House. The event highlighted the importance of education, deen, and values, urging the community to prioritise girls’ education over unnecessary expenses. The society also announced plans to open a girls’ inter college and start a free coaching centre soon. Students expressed happiness upon receiving trophies, certificates, books, and other gifts, boosting their morale.
" "" "" "" "" "