मुजफ्फरनगर सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताई संवेदना, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश
लखनऊ, 30 जून 2025।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम योगी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए प्रशासन से उन्हें हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

