बेड टच करने वाले बुजुर्ग को युवती ने सिखाया सबक, पुलिस ने भेजा जेल
राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर, 30 जून 2025। सड़क चलते युवती के साथ बेड टच करना 55 वर्षीय बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। पहले युवती ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की, फिर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
यह घटना खालापार क्षेत्र के सिटी सेंटर के बाहर रविवार को हुई। आरोपी रियाज, निवासी पान मंडी, ने चलते-चलते युवती के हिप पर गलत तरीके से टच किया। युवती ने तुरंत सड़क पर ही उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बाइट-C0 सिटी राजू कुमार साव
वीडियो वायरल होते ही खालापार पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया। सीओ सिटी राजू कुमार साव के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके बाद आरोपी रियाज को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने न केवल घटना को कबूल किया बल्कि यह भी बताया कि वह पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की थी।
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि “पुलिस ने बिना शिकायत के इस वीडियो का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर 170 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।”
इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है कि महिलाएं अब ऐसी हरकतों पर तुरंत विरोध दर्ज करा रही हैं और पुलिस भी सख्त कार्रवाई कर रही है।
—

