बारिश में डूबी A to Z कॉलोनी, RWA बेखबर, हालात बद से बदतर

मुज़फ्फरनगर। बारिश ने A to Z कॉलोनी में लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पूरी कॉलोनी जलभराव से डूब गई है और लोग गंदे पानी में आने-जाने को मजबूर हैं। हालात इतने खराब हैं कि कॉलोनी में पीने का साफ पानी भी नहीं मिल पा रहा, लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

लोगों का आरोप है कि कॉलोनी की RWA घोड़े बेचकर सो रही है और कॉलोनाइजर की लापरवाही का खामियाजा कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ रहा है। RWA ने अब लोगों की समस्याएं सुनना भी बंद कर दिया है, जिससे कॉलोनीवासी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।

कॉलोनी के सबसे निचले हिस्सों में हालात बद से बदतर हैं, घरों में पानी घुसने लगा है और नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रही हैं। लोगों ने नगर पालिका और प्रशासन से जल्द राहत की मांग की है, ताकि उन्हें जलभराव और गंदगी से राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *