मुजफ्फरनगर में नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नकली करेंसी बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गौरव और अभय नामक दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इनके कब्जे से 15 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की है, जिसमें 200, 500 और 100 रुपये के नोट शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक कार और नकली नोट छापने के उपकरण भी जब्त किए हैं।

एसएसपी संजय वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी कार्रवाई की जानकारी दी और गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को ₹15,000 का इनाम देने की घोषणा की है।

पुलिस अब गिरोह के नेटवर्क और अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *