—
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 2027 में मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प, रक्तदान कर दी दीर्घायु की शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन सपा कार्यालय पर उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता और जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में आयोजित विचार गोष्ठी में केक काटा गया, लड्डू बांटे गए और रक्तदान शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर अखिलेश यादव के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि अखिलेश यादव ने किसानों, युवाओं और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष कर देशभर में लोकप्रियता हासिल की है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
पूर्व सांसद कादिर राणा, सपा राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव और राकेश शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार ने जनहित में कई योजनाएं लागू कर समाज के हर वर्ग का कल्याण किया। जन्मदिन के अवसर पर 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेकर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।
, 
पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली ने कहा कि जिस प्रकार लोकसभा में सपा ने प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उपलब्धि हासिल की, उसी प्रकार विधानसभा में भी बड़ी जीत दिलाकर अखिलेश यादव के जन्मदिन पर उन्हें सरकार बनाकर बड़ा तोहफ़ा देना है।
कार्यक्रम को महेश बंसल, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, विनय पाल सिंह, ठाकुर सुखपाल सिंह, पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी, सैयद अली अब्बास काजमी, साजिद हसन, मौलाना नजर, वसी अंसारी, कुशल पाल त्यागी, सतबीर त्यागी, पंडित सत्यदेव शर्मा, इमरोज पायलट, सादिक चौहान, कपिल मलिक, सतीश गुर्जर, टीटू पाल, रमन, राशिद मलिक सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और अखिलेश यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
, 
इस अवसर पर रक्तदान शिविर में कपिल मलिक, आमिर कासिम एडवोकेट, राशिद मलिक, सलमान त्यागी, सालिम चौधरी, राकिब चौधरी, अर्जुन राणा, मुरसलीन चौधरी, विपिन सहरावत, फैसल राणा एडवोकेट, अनुज कुमार गुर्जर सहित युवाओं ने रक्तदान किया।
सपा नेता सत्येंद्र पाल ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में तैनात कर्मचारी शंकर को साइकिल भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में धर्मेंद्र सिंह पवार, अलीम सिद्दीकी, असद पाशा, हिमानी सिंह, नावेद रंगरेज, अन्नू कुरैशी, शहजाद अहमद, हसीब राणा, सुंदर सिंह, नदीम खान, रमेश चंद शर्मा, यशपाल सिंह, सर्वेंद्र राठी, अजय कुमार, पंकज सैनी, नेपाल सिंह एडवोकेट, बालेंद्र मौर्य, तरुण सौदे एडवोकेट, अभिषेक गोयल एडवोकेट, हाजी वसीम सिद्दीकी, रविकांत त्यागी, डॉ. नरेंद्र सैनी, संदीप पाल, अमित राठी, हनीफ इदरीसी, डॉ. अलीशेर अंसारी, सद्दाम अहमद, एहतेशाम, रामपाल सिंह पाल, शेखर गुर्जर, हुसैन राणा, जुनैद आलम सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अखिलेश यादव के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए 2027 में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के संकल्प को दोहराया।
—

