तालाब का पानी गरीबों के घर में घुसा, नारकीय जीवन जीने को मजबूर परिवार

असलम त्यागी

जनपद मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के कुटेसरा गांव में बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए हैं। बारिश होने के कारण तालाब ओवरफ्लो हो गया और उसका पानी गरीब ग्रामीणों के घरों में घुस गया। इससे ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

गांव में रहने वाली फरज़ाना नाम की महिला का मकान चारों ओर से पानी में घिर गया है। मकान से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है। गहरे पानी से होकर पूरे परिवार को गुजरना पड़ रहा है। मकान के चारों ओर कई फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे उनके मकान की एक दीवार भी गिर गई है और मकान गिरने का खतरा बना हुआ है।

पीड़ित महिला फरज़ाना ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। फरज़ाना अपने पति और बच्चों के साथ पानी में डूबे मकान में रहने को मजबूर है। परिवार के सामने भोजन और सुरक्षा का संकट खड़ा हो गया है।

फरज़ाना ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ताकि उनके बच्चों का जीवन सुरक्षित हो सके।

वहीं, स्थानीय निवासी ईसा त्यागी ने भी प्रशासन से पानी निकालने और ग्रामीणों को राहत पहुंचाने की मांग की है। उनका कहना है कि गांव के कई गरीब परिवार इस पानी में फंसे हुए हैं, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं पहुंची है।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करे ताकि उनका जीवन सामान्य हो सके।

बाईट फ़रज़ाना पीड़ित महिला

बाईट. ईसा त्यागी स्थानीय निवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *