बेहट , शिवालिक पर्वतों और घाड़ क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है,जहां शिवालिक पर्वतों पर हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर है वही क्षेत्र के खेतों और बागों में पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से किसान और मजदूर और आम ठेकेदार परेशान है।
शिवालिक पर्वतों पर हो रही लगातार बारिश से क्षेत्र की नदियां उफान पर है शाकुंभरी देवी दर्शन करने वाले श्रद्धालुओ को पानी अधिक आने के कारण ग्राम नागल माफी में स्थित भुरादेव मंदिर के पास रोक दिया गया है।
बुधवार को गाड़ क्षेत्र में रात से हो रही भारी वर्षा के कारण जगह-जगह पुलिया और सड़क टूट गई है और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों का आवागमन बंद हो गया है शाकंभरी देवी के पास से होकर गुजर रही संहश्रा नदी में किसानों का एक ट्रैक्टर नदी के बीच में उस समय फस गया जब बारिश के फौरन बाद नदी में तेज बहाव से पानी आ गया और नदी के बीच पानी की तेज धार में एक ट्रैक्टर फस गया,और उस पर सवार तीन व्यक्ति भी फस गए। तीनों लोगों को पानी कम होने के बाद ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घाड़ क्षेत्र में हो रही भारी बारिश
के बाद आए पानी के तेज बहाव ने ग्राम अब्दुल्लापुर जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया को तोड़कर बहा दिया जिसकी वजह से ग्राम अब्दुल्लापुर के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो गया। ग्राम अब्दुल्लापुर के निवासियों ने तत्काल ही पुलिया बनवाए जाने की मांग की है ताकि ग्राम वासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े इसके अलावा भी क्षेत्र में कई गांवों और घरों में पानी घुसने की खबर है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed