कानून व्यवस्था व व्यवस्थाओं को लेकर दिए कड़े निर्देश
समय से पूरी हों सभी तैयारियां, ड्यूटी में लापरवाही नहीं होगी

क्षम्य

सहारनपुर
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंडलायुक्त अटल कुमार राय की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस सभागार में एक अहम समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीआईजी अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल, डीएम मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा, डीएम शामली अरविंद कुमार चौहान समेत तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभागों को सौंपे गए कार्यों का जिम्मेदारी से निर्वहन किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। शिविरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, आयोजक समय से अनुमति व अस्थायी विद्युत कनेक्शन लें।
उन्होंने कहा कि जल चढ़ाने वाले मार्गों पर बिजली के जर्जर तारों को बदल दिया जाए, ट्रांसफार्मरों की बैरीकेटिंग और खंभों की प्लास्टिक टेपिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही शिविरों में फायर सेफ्टी और प्राथमिक चिकित्सा के पूरे इंतजाम हों।
कांवड़ मार्गों के किनारे झाड़ियां और पेड़ काटे जाएं, गहरे नहर स्थलों पर संकेतक लगें, गोताखोर तैनात किए जाएं, रिफलेक्टर युक्त डिवाइडर, बाइक एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाएं, पेयजल की उपलब्धता और गड्ढा मुक्त सड़कें अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएं।
खाद्य दुकानों पर रेट लिस्ट लगें और खाद्य नियमों का शत-प्रतिशत पालन हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ कांवड़ मार्गों पर सफाई पर विशेष जोर दिया गया।
डीआईजी अभिषेक सिंह ने पुलिस अधिकारियों को लगातार कांवड़ मार्गों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा, एसपी शामली रामसेवक गौतम समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *