“दून वैली ने आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस”
दून वैली प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की अध्यापिकाओ ने भाग लिया । योग मानव जीवन में अहम योगदान रखता है । योग से मन और शरीर दोनो को स्वास्थ रखा जा सकता है। विद्यालय में प्रतिवर्ष योग दिवस का आयोजन किया जाता है। विद्यार्थियो ने भी विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर योग किया और घर पर रहकर भी योग दिवस मनाया और अपनी तस्वीरें साझा की। स्कूल प्रबंधक श्री अनुराग सिंघल जी ने सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा, कि योग आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है। भारत में ऋषि मुनि भी खुद को स्वस्थ रखने के लिए योग का सहारा लेते थे।
योग ध्यान ,आत्म जागरूकता और करुणा को प्रोत्साहित करता है और सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है । स्कूल ब्रांच हेडस ने उपस्थित सभी अध्यापिकाओ को योग दिवस की बधाई दी और कहा कि योग भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बहुत प्रचलित हो चुका है । जनमानस में जागरूकता लाने के लिए प्रतिवर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को योग को अपने जीवन का महत्व पूर्ण हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया।
" "" "" "" "" "