प्रतिभाएं प्रोत्साहित होकर इतिहास रचती है – – – – चौ. रविन्द्र सिंह गुर्जर

मुज़फ़्फ़रनगर: हर वर्ष की भाँति इस बार भी राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने अपने समाज की प्रतिभाओं को अलंकृत कर उनका सम्मान एवं प्रोत्साहन किया। महासभा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को शुक्रताल की पावन धरा पर गुर्जर धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में 461 छात्र – छात्राएं अलंकृत एवं प्रोत्साहित हुए । मेधावियों के साथ उनके अभिभावकगण व समाज के कई गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए एवं बालकों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने की एवं कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सिंह प्रिंसिपल व चौधरी प्रमोद तंवर गुर्जर नगला चौराहा खेप्पड ने किया।

मुख्य व्यवस्थापक श्रीमती अंजू गुर्जर पत्नी ऋतुराज गुर्जर शेरपुर खादर रही, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदकिशोर गुर्जर विधायक लोनी व विशिष्ट अतिथि बंकरमैन के नाम से प्रसिद्ध रि. मेजर जनरल डॉक्टर श्रीपाल नागर, उत्तर प्रदेश पुलिस टीम की कप्तान कुमारी सोनिका नागर, साइबर सुरक्षा सलाहकार सुंदर सिंह खारी व चौधरी विनय कुमार गुर्जर मांँडला रहे के साथ भाजपा नेता जोगेन्द्र गुर्जर सिमर्थी, जय करण गुर्जर चौरावाला, राजपाल सिंह प्रधान जी गंगदासपुर, नरेश निवादा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के संयोजक विजेंद्र सिंह तेजलहेड़ा, दुष्यंत खटाना मांँडला , अर्जन सिंह ढाँसरी, आनंद पोसवाल गंगदासपुर, आदेश गुर्जर भूम्मा, निखिल गुर्जर मंतोड़ी, प्रवीण भाटी टिटोडा, महेंद्र सिंह लिसौढा, अनित गुर्जर छपरा रहे । जिला अध्यक्ष चौधरी राहुल गुर्जर राणा व जिला प्रभारी चौधरी हरेंद्र सिंह गुर्जर के साथ चौधरी रामफल सिंह दरोगा जी तेजलहेड़ा, चौधरी प्रदीप मास्टर जी सिम्भालकी, चौधरी भूपेंद्र सिंह बीजोपुरा, चौधरी ओमपाल आर्य टिटौडा व कुलदीप नागर ने सभी को धन्यवाद कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *