बागपत में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन जैन संस्कार शिविर का हुआ भव्य समापन

 

– जैन स्थानक बागपत नगर में लगे जैन संस्कार शिविर में 45 से 50 बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ जैन धर्म की महानता से कराया गया अवगत

– शिविर को सफल बनाने के लिए राखी जैन, निशिता जैन, प्रीति जैन व मुस्कान जैन को भाई आशीष जैन द्वारा अपने परिवार की ओर से किया गया सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन। बागपत नगर के जैन मौहल्ले में स्थित स्थानक में पिछले 10 दिनों से चल रहे ग्रीष्मकालीन जैन संस्कार शिविर का भव्य समापन हुआ। आशीष जैन ने बताया कि बागपत क्षेत्र में सुशील जैन गांगडोली वाले, मुकेश जैन, अजय जैन पेट्रोल पंप वाले, प्रह्लाद जैन, एसएस जैन समाज बागपत के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर 10 दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 45 से 50 बच्चों ने इस शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज की। आशीष जैन ने बताया कि शिविर में बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा प्रदान की गयी और जैन धर्म की महानता से अवगत कराया गया। शिविर के पाठ्यक्रम में भाग 1 में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को क्रमबद्ध प्रथम, द्वितीय एवं तृतीया श्रेणी को नवकार मंत्र एवं श्रुत रतन से व अन्य परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। शिविर को सफल बनाने के लिए शिविर संचालिका राखी जैन उनकी टीम की निशिता जैन, प्रीति जैन व मुस्कान जैन को भाई आशीष जैन द्वारा अपने परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन व उनके भाई विवेक जैन को जैन धर्म के प्रचार-प्रसार में महत्पूर्ण भूमिका अदा निभाने के लिए लाला कैलाश चंद रतनी देवी जैन परिवार की और से सुपोत्र भाई आशीष जैन द्वारा पटका पहनाकर, प्रतीक चिन्ह व उपहार भेंट कर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। समापन दिवस पर जैन समाज के प्रमुख गणमाननीय व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। विपुल जैन ने बताया कि संघ शास्ता शासन प्रभावक पूज्य गुरुदेव श्री सुदर्शन लाल जी महाराज के सुशिष्य संघसंचालक श्री नरेश चन्द्र जी महाराज साहब के गुरु भ्राता पंडित रतन, बहुश्रुत श्री जय मुनि जी महाराज साहब के सांसारिक गुरु भक्तपरिवार लाला पन्नालाल राधेश्याम जी परिवार की ओर से यह शिविर बहुत ही सुंदर सुचारू रूप से पूर्ण उत्तर भारत में ग्रीष्मकाल में पूर्णता प्राप्त करता है। परिवार के सुपुत्र भाई रविन्द्र जी रोहिणी के संयोजन से पूरा उत्तर भारत लाभान्वित होता है। इसी श्रृंखला के अंदर पश्चिम उत्तर प्रदेश का एक विशेष दायित्व गुरु भक्त परिवार लाला कैलाश चंद रतनी देवी जैन परिवार के सुपोत्र भाई आशीष जैन जी को दिया जाता है। इस अवसर पर जैन समाज द्वारा आशीष जैन का भव्य अभिनन्दन किया गया और उनको सम्मानित किया गया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *