फिरोजाबाद। फरिहा थाना क्षेत्र मंगलवार शाम शौच के लिए गए आठ साल के बच्चे से रिश्ते के चाचा ने कुकर्म किया। बच्चे की हालत बिगड़ी तो आरोपित उसे छोड़कर भाग निकला। राहगीरों की सूचना पर घरवाले पहुंचे और बच्चे को लेकर अस्पताल भागे। ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर देख बच्चे को आगरा रेफर कर दिया। वहीं पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में लगी थी। बुधवार सुबह सात बजे आरोपित ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पूरा मामला थाना फरिहा क्षेत्र का है। जहां एक गांव में 8 वर्षीय बालक मंगलवार शाम नौ बजे खेत की तरफ शौच के लिए गया था। तभी 15 वर्षीय रिश्ते का चाचा पहुंच गया। वह बालक को पकड़कर झाड़ियों में ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। बालक की हालत खराब होने पर आरोपित उसे वहीं छोड़कर भाग निकला।
राहगीरों ने दी स्वजन को सूचना
राहगीरों ने बच्चे को बेसुध हालत में देखा तो स्वजन को जानकारी दी। स्वजन उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर उसे आगरा रेफर कर दिया गया। वहीं स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज तलाश में लगी थी। बुधवार सुबह सात बजे आरोपित ने अपने घर सौ मीटर दूर अपनी बुआ के निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटककर जान दे दी।
एसपी ने दी जानकारी
एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। स्वजन ने बताया कि मृतक दो भाइयों में छोटा था। चार साल पहले उसके पिता की भी मृत्यु हो गई थी। आरोपित ने पढ़ाई छोड़ दी थी। उसका शव गांव में ही एक निर्माणाधीन मकान के पीछे निकली सरिया में दुपट्टे से लटका हुआ मिला।

