महम। महम से भिवानी रोड पर लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टंकियों की फैक्ट्री के पास रविवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक कार चालक से एक नील गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होने पर कई पलटे खाने से कार सवार की मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की। मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड पर लिखे पते से हुई। मृतक की पहचान महम के सैमान गांव निवासी अजय पुत्र अनिल के रूप में हुई।

इसकी आयु लगभग 33 वर्ष बताई गई है। मृतक के पिता अनिल ने बताया कि उनका बेटा अजय रविवार को लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर अपने बच्चों को लेने अपनी ससुराल सिंदरोहा गांव जाने के लिए निकला था।

महम से लगभग दो किलोमीटर चलने के बाद अचानक एक नीलगाय रोड की ओर आई। इसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। कई पलटे खाने के बाद वह खेतों में जा गिरी। उनका बेटा अजय पलटे खाते समय गाड़ी का मुख्य शीशा टूटने से बाहर जा गिरा।

आसपास के लोगों ने अजय को उठाया व उसे महम के सामान्य अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया तथा पोस्ट मार्टम के लिए पीजीआइ रोहतक भेजा गया। अनिल दो बेटियों को पिता था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *