बदायूं। शुक्रवार रात जिले में अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसों में एक रोडवेज परिचालक समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई। उनमें एक हादसा उझानी कोतवाली क्षेत्र में हुआ और दूसरा उसावां थाना क्षेत्र में हुआ। रोडवेज परिचालक दावत खाकर घर अलापुर से लौट रहा था।
उसके साथ बाइक पर बैठा युवक घायल हुआ है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
शाहजहांपुर जिले में कलान थाना क्षेत्र के गांव बसई निवासी आर्येंद्र पुत्र बांकेलाल बदायूं डिपो में रोडवेज बस के परिचालक थे। वह शुक्रवार रात अपने परिवार के नीटू के साथ दावत खाने अलापुर कस्बा आए थे। यहां से रात करीब 1:30 बजे दावत खाकर बाइक पर घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि उनकी बाइक पटना देवकली मंदिर के नजदीक पहुंची थी। तभी एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें आर्येंद्र की मृत्यु हो गई जबकि नीटू गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।
वहां से नीटू को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इसकी सूचना पर रात में ही उनके परिवार वाले अस्पताल आ गए और पुलिस ने कागजी कार्रवाई करते हुए शनिवार दोपहर आर्येंद्र के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। परिवार वाले उनके शव को अपने घर ले गए हैं। उन्होंने कार नंबर के आधार पर पुलिस को तहरीर दी है।
उझानी: संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव चंदू नगला निवासी जयकिशन पुत्र शिवेई ट्रक पर हेल्पर था। शुक्रवार रात उसका ट्रक उझानी कोतवाली क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी बरेली-आगरा राजमार्ग पर जिरौली गांव के नजदीक ट्रक चालक ने पान मसाला मांगा और उसने एक दुकान के सामने अपना ट्रक रोक दिया।
हेल्पर जय किशन पान मसाला लेने के लिए नीचे उतरा और सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे जिला अस्पताल ले गई, जहां डाक्टर में उसे मृत घोषित कर दिया।
इसकी सूचना पर सुबह उसके परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए। बाद में पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा दिया। अभी टक्कर मारने वाली कार का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस उसे तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *