मुरादनगर: थाना क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली महिला ने अपनी समलैंगिक दोस्त पर उसका यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो के बल पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर की एक काॅलोनी में रहने वाली महिला के अनुसार दो वर्ष पूर्व वह इंटरनेट मीडिया पर एक अन्य महिला के संपर्क में आई थी। कुछ समय के बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
होटल में बुलाया और बना लिया वीडियो और खींचे अश्लील फोटो
आरोपित महिला ने उससे कहा कि उनके साथ मिलकर कपड़ों का व्यापार करना चाहती हैं, जिसके लिए उसने होटल में मिलने के लिए बुलाया।
आरोप है कि आरोपित महिला ने नशे का पदार्थ पिलाकर उसके संबंध बनाए और अश्लील वीडियो और फोटो भी तैयार कर लिए।
वीडियो और फोटो पति को भेजने की धमकी देने का आरोप
वीडियो और फोटो के बल पर आरोपित उसका यौन शोषण कर रही है। वीडियो और फोटो पति को भेजने के नाम पर धमका भी रही है।
पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसीपी का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

