अयोध्या। दिल्ली सहित यूपी के कई जिलों में उत्पात मचाने वाले लिफाफा गैंग की रामनगरी में भी इंट्री हो गई है। हालांकि जड़ जमाने से पहले पुलिस ने इनके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इनके दो और सदस्य जेल भेजे जा चुके हैं।
इस गिरोह ने एक बैंक कर्मी को लिफ्ट देने के बहाने लूट लिया था। हाईवे पर टप्पेबाजी एवं लूटपाट करने के अभ्यस्त इन अपराधियों के तार पुलिस खंगालने में जुटी है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर यह रस्योद्घाटन किया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में दिल्ली के मयूर विहार त्रिलोकीपुर निवासी प्रदीप कुमर एवं झुग्गी इंद्रा कैंप निवासी सोनू है। प्रदीप पर दिल्ली में 23 और सोनू पर लूट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। इनके दो साथियों रोहित और इंद्रजीत को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में दिल्ली के मयूर विहार त्रिलोकीपुर निवासी प्रदीप कुमर एवं झुग्गी इंद्रा कैंप निवासी सोनू है। प्रदीप पर दिल्ली में 23 और सोनू पर लूट के नौ मुकदमे दर्ज हैं। इनके दो साथियों रोहित और इंद्रजीत को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
एसएसपी ने बताया कि गत 23 मई को सोहावल के अर्थर निवासी बैंककर्मी रामअचल वर्मा प्रतापगढ़ जाने के लिए नाका बाईपास पर सवारी की प्रतीक्षा कर रहे थे। तभी पहुंचे कार सवार चार लोगों ने लिफ्ट देकर कार में बैठा लिया। पलिया गोवा के पास उन्हें पिस्टल दिखा कर 8500 रुपये, एटीएम, सोने की अंगूठी लूट ली।
इसकी प्राथमिकी पूराकलंदर थाना में दर्ज है। इसके बाद एटीएम की मदद से 20 हजार रुपये भी निकाल लिए थे। वारदात के बाद ये लोग नेपाल चले गए थे। नेपाल जाते समय भी इन्होंने रास्ते में इसी प्रकार लोगों को लूटा है। इसके लिए विभिन्न थानों को इनकी जानकारी भेजी जा रही है।
इसकी प्राथमिकी पूराकलंदर थाना में दर्ज है। इसके बाद एटीएम की मदद से 20 हजार रुपये भी निकाल लिए थे। वारदात के बाद ये लोग नेपाल चले गए थे। नेपाल जाते समय भी इन्होंने रास्ते में इसी प्रकार लोगों को लूटा है। इसके लिए विभिन्न थानों को इनकी जानकारी भेजी जा रही है।
इनकी हिस्ट्रीशीट खुलवाने के लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा जा रहा है। लिफाफा गैंग के सदस्य टप्पेबाजी व लूट करते हैं। टप्पेबाजी में आभूषण एवं रुपये बदलने के लिए यह लिफाफे का उपयोग करते हैं इसलिए इनके गिरोह का नाम लिफाफा गैंग है।
बनावटी वायरलेस सेट लेकर पुलिस के वेश करते थे अपराध
-पकड़े गए आरोपियों के पास से एक बनावटी वायरलेस सेट भी मिला है। एसएसपी ने बताया कि इसी वायरलेस से आधार पर लोग इन्हें सुरक्षातंत्र से जुड़ा मान कर झांसे में आ जाते थे। यह वायरलेस कहां बनता है, इसका भी पता लगा कर कार्रवाई की जाएगी। इनकी फोन लोकेशन के आधार पर इनके पहले भी अयोध्या आने की आशंका है।
हालांकि अपराधियों का कहना है कि वे पहली बार अयोध्या आए थे। अपराध से अर्जित की गई इनकी संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। पूराकलंदर पुलिस एवं सर्विलांस टीम के संयुक्त प्रयास से इनकी गिरफ्तारी हुई है।

