उन्नाव। बेहटा मुजावर क्षेत्र के शेरपुर कला गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर माइनर में चली गई, जिससे बाइक सवार दो चचेरे भाई माइनर में डूब गए। उधर से निकल रहे राहगीरों ने बाइक को माइनर में पड़ी देख ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने दोनों को निकालकर सीएचसी पहुंचाया जहां दोनों साथियों को मृत घोषित कर दिया।
बेहटा मुजावर क्षेत्र के ग्राम तकिया निगोही के मजरा अतरी निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र नंदलाल अपने गांव के पारिवारिक चचेरे भाई 25 वर्षीय अजय पुत्र छोटेलाल के साथ मंगलवार शाम सात बजे से शादीपुर गांव जाने की बात कह घर से निकला था।
इसी दौरान शेरपुर गांव के माइनर पर बाइक की रफ्तार अधिक होने से वह अनियंत्रित हो माइनर में चली गई। रात्रि लगभग 10 बजे उधर से निकले राहगीरों ने बाइक को माइनर में पड़ी देखी तो ग्रामीणों को सूचना दी।
इसी दौरान शेरपुर गांव के माइनर पर बाइक की रफ्तार अधिक होने से वह अनियंत्रित हो माइनर में चली गई। रात्रि लगभग 10 बजे उधर से निकले राहगीरों ने बाइक को माइनर में पड़ी देखी तो ग्रामीणों को सूचना दी।
ग्रामीणों ने टॉर्च जलाकर देखा तो बाइक के साथ दोनों चचेरे भाई भी माइनर में पड़े मिले। रात्रि लगभग 10:30 बजे विनोद को सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी के बाद रात्रि लगभग 10:40 बजे दूसरे साथी अजय को भी सीएचसी लाया गया।
डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजन में कोहराम मच गया। विनोद पेंटिंग का काम कर अपना और स्वजन का पेट पालता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। दिवंगत अजय अभी अविवाहित था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही दोनों के स्वजन में कोहराम मच गया। विनोद पेंटिंग का काम कर अपना और स्वजन का पेट पालता था। वह दो भाइयों में बड़ा था। दिवंगत अजय अभी अविवाहित था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

