आगरा। पुलिस के वीआइपी मूवमेंट में व्यस्त होने का लाभ उठाकर रविवार को आवास विकास कालोनी में प्रीकास्ट चहारदीवारी कर 250 वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा कर लिया गया। उप्र आवास एवं विकास परिषद ने जानकारी मिलने पर शाम को चहारदीवारी काे ध्वस्त कराया। परिषद के प्रवर्तन दल को विरोध का सामना भी करना पड़ा। मुक्त कराई गई भूमि का बाजार मूल्य विभागीय अधिकारी करीब डेढ़ करोड़ रुपये बता रहे हैं।
पुलिस रविवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विजिट में व्यस्त थी। इसका लाभ उठाकर उप्र आवास एवं विकास परिषद की सिकंदरा योजना के सेक्टर 16बी में मंदिर के समीप स्थित 250 वर्ग मीटर भूमि पर अज्ञात व्यक्तियों ने अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। उन्होंने प्रीकास्ट स्लैब व पिलर से चहारदीवारी कर ली। भूखंड का विवाद न्यायालय में विचाराधीन है।
उप्र आवास एवं विकास परिषद ने की शाम को की कार्रवाई
जानकारी मिलने पर रविवार शाम ही परिषद के प्रवर्तन दल ने त्वरित कार्रवाई की। चहारदीवारी के ध्वस्तीकरण के समय कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया, जिस पर गहमागहमी की स्थिति बन गई। प्रवर्तन दल ने दबाव को दरकिनार करते हुए अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जीएम खान, अधिशासी अभियंता नवजोत वर्मा आदि मौजूद रहे। अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि आवास आयुक्त के निर्देशों पर अतिक्रमण पर जीरो टालरेंस नीति के तहत कार्रवाई की गई है। परिषद की भूमि पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।
"
""
""
""
""
"