आगरा। एत्माद्दौला के सीता नगर के युवक से पांच मई को शादी के बाद नशीला पदार्थ मिला दूध पिलाकर गहने और नकदी लेकर फरार लुटेरी दुल्हन के नकली बुआ और फूफा पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में रुपयों के लालच में आकर घटना को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर घटना में शामिल अन्य की तलाश कर रही है।
एत्माद्दौला के सीता नगर की कुसुमा देवी को ट्रांस यमुना कॉलोनी के अधिवक्ता ने बातों में फंसाया था। उसके आंशिक दिव्यांग बेटे रिंकू का विवाह कराने का झांसा दिया था। उनसे शादी के खर्च के नाम पर 1.20 लाख रुपये लिए। पांच मई को कथित आतिमा नाम की युवती से नगला पदी के एक मंदिर में शादी करा दी।
इस दौरान वहां लड़की की ओर से यादराम नाम बता कर फूफा और बुआ व रामरतन नाम बताते हुए एक व्यक्ति मामा बनकर मौजूद रहा। रात में विदाई के बाद ससुराल में दुल्हन ने पूरे परिवार को नशीला पदार्थ मिला दूध पिला दिया। सभी के बेसुध होने पर 1.30 लाख की नकदी, सोने की अंगूठी और अन्य सामान लेकर फरार हो गई।

सीसीटीवी में छह लोग दिखे

ढूंढने पर सीसीटीवी में छह लोग उसे ले जाते दिखे। आरोप है कि घटना के बाद अधिवक्ता जेपी धाकरे उल्टा परिवार को धमका रहा था। शनिवार देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कथित बुआ और फूफा नगला पदी के सुनीता और राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित बिचौलिया मास्टरमाइंड के अलावा किसी और को न जानने की बात कह रहे हैं। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र दुबे ने बताया कि पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपितों की जानकारी की जा रही है।

मास्टरमाइंड कब होगा गिरफ्तार

मामले में स्वजन का कहना है कि बेटा रिंकू के हाथ में परेशानी है। वह ठेल पर पेटीज बेच कर गुजारा करता है। परिवार की सारी जमा पूंजी ठगने वाला मास्टरमाइंड लगातार धमकी दे रहा है। उसकी गिरफ्तारी कब होगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *