वाराणसी। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जांच के लिए गठित एसआइटी सोमवार तक अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को सौंपेगी। टीम ने 200 से अधिक पन्नों की रिपोर्ट में पीडिता व आरोपियों के बयान दर्ज करने के साथ दोनो के परिवारीजन और सगे-संबंधियों समेत 35-40 लोगों के बयान शामिल किए गए हैं।
घटना स्थल का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बातचीत का रिकार्ड भी रिपोर्ट में है। सामूहिक दुष्कर्म की घटना का संज्ञान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिया था। साथ ही कोर्ट में पीड़िता द्वारा बयान बदले जाने के बाद ही इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने 17 अप्रैल को एसआइटी का गठन किया था।
इसके बाद से टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसकी रिपोर्ट के साथ ही आरोपियों के परिजवारीनों द्वारा उपलब्ध कराए गये वीडियो व इंस्टाग्राम चैट भी रिपोर्ट में शामिल की गई है। माना जा रहा है रिपोर्ट में सचाई सामने आ जाएगी।
"
""
""
""
""
"
इसके बाद से टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। इसकी रिपोर्ट के साथ ही आरोपियों के परिजवारीनों द्वारा उपलब्ध कराए गये वीडियो व इंस्टाग्राम चैट भी रिपोर्ट में शामिल की गई है। माना जा रहा है रिपोर्ट में सचाई सामने आ जाएगी।
सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट सोमवार तक पुलिस कमिश्नर को सौंप दी जाएगी। पीड़िता और आरोपियों के दर्ज बयान के साथ ही इंस्टाग्राम चैट भी रिपोर्ट में शामिल है। घटना का खुलासा बहुत जल्द हो जाएगा। जांच पूरी तरह निष्पक्ष हुई है। – प्रमोद कुमार डीसीपी वरुणा अध्यक्ष, एसआइटी