बरेली। थाने के सामने गोली मारकर अजय वाल्मीकि की हत्या करने वाले सटाेरियों के विरुद्ध बारादरी पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है। गैंग लीडर समेत पांच लोगों के विरुद्ध बारादरी थाने में थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने प्राथमिकी लिखाई है। अब आरोपितों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक इस गैंग का लीडर विनय है। बाकी नितिन, राहुल, भगवान स्वरूप उर्फ लाले और चर्चित सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस गैंग के सदस्य हैं। सभी आरोपित बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी हैं। आरोपितों के विरुद्ध पूर्व में भी कई संगीन मामले पंजीकृत हैं। इसमें हत्या, जानलेवा हमला, जुआ अधिनियम और आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक, आरोपितों ने 15 जुलाई 2023 को प्रेमनगर थाने के सामने अजय बाल्मीकि की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें शक था कि आरोपित उनकी सट्टे की सूचनाओं को पुलिस के लिए लीक करता है। अजय की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया।
मृतक अजय वाल्मीकि के पिता के शिकायती पत्र पर बारादरी थाने में पांचों के विरुद्ध हत्या, एससी, एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी पंजीकृत की गई। इसके बाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित विनय व दो अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मगर तन्नू और भगवान स्वरूप फरार हो गए थे। एसएसपी ने दोनों के विरुद्ध 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित भी किया गया था। जिसके बाद वह पकड़ में आ सके। पुलिस के मुताबिक, पांचों आरोपितों में से केवल तन्नू व भगवान स्वरूप ही जमानत पर बाहर हैं।
बाकी तीन आरोपित विनय, नितिन और राहुल अभी भी हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। प्राथमिकी पंजीकृत होने के बाद अब आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्तियों का चिह्निकरण शुरू कर उन्हें जब्त करने की प्रक्रिया शुरू होगी।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *