(नूंह, राजसत्ता पोस्ट) जिले के आटा बारोटा गाँव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अंग्रेजी प्राध्यापिका डॉ सुलक्षणा अहलावत का जन्मदिन विद्यार्थियों द्वारा मनाया गया। डॉ सुलक्षणा अहलावत 2013 से नूंह जिले में अंग्रेजी प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने आरोही मॉडल विद्यालय, रेवासन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, इंडरी में अपनी सेवाएं दी हैं। उनका पढ़ाने का तरीका और बच्चों के साथ व्यवहार ऐसा है कि कोई भी उनका मुरीद बन जाये। उनके पढ़ाये हुए बच्चे उन्हें मैडम जी कहने की बजाए माँ कहकर सम्बोधित करते हैं जो कि इस बात का साक्ष्य है कि वो अपने विद्यार्थियों की देखभाल किस प्रकार करती हैं। वर्ष 2013 से उनके विषय अंग्रेजी का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा है। डॉ सुलक्षणा भी अपनी छोटी छोटी खुशियां विद्यालय में विद्यार्थियों के साथ मिलकर मनाती हैं। आज उनके जन्मदिन पर बच्चों ने 2 केक कटवाए तथा जन्मदिन पर उपहार भी दिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम लाल, सत्यप्रकाश, जितेंद्र बघेल, राजेंद्र, मोनिका, सरोजबाला, सरोज यादव, राकेश, ममता यादव, हरदीप और अन्य शिक्षकों ने भी डॉ सुलक्षणा को जन्मदिन की बधाई दी।