अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
वीर सावरकर के बहाने कर रही है शहीद होने की कोशिश
मुंबई।राहुल गांधी के वीर सावरकर पर दिए गए विवादास्पद बयान पर अब महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा है वीर सावरकर पर किसी भी तरह का हमला स्वीकार नहीं किया जाएगा वह महाराष्ट्र और शिवसेना के लिए महान क्रांतिकारी और पूजनीय है, शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है जिस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीर सावरकर पर बयान बाजी कर रहे हैं उसको लेकर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार पड़ सकती है राहुल गांधी बयान पर शिवसेना उद्धव गुट में नारजी है,संजय राउत ने वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान को गैर-जरूरी बताया है. उन्होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी. भारत जोड़ो यात्रा महंगाई, अत्याचारी के खिलाफ चल रही है, लेकिन राहुल गांधी को इस प्रकार बयान नहीं देना चाहिए,
राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने और डर से दया याचिका लिखने का आरोप लगाया है राहुल का कहना है सावरकर ने अंग्रेजों से पेंशन ली है,
बता दे शिवसेना वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग कर चुकी है
बता दे महाराष्ट्र में NCP ने भी राहुल गांधी के बयान से दूरी बना ली है और भाजपा राहुल गांधी इस बयान को लेकर हमलावर हो गई है।।
" "" "" "" "" "