पीलीभीत। फेसबुक पर सिख समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनीष कश्यप के विरुद्ध साइबर सेल थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी सुखदेव सिंह ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी। इसमें कहा कि अपने को हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बजरंग दल का जिलाध्यक्ष बताने वाले मनीष कश्यप ने अपनी फेसबुक आईडी से एक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में सिख समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धार्मिक टिप्पणी के साथ कमेंट किया है। इसकी जानकारी होने पर सिख समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया और उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
एसपी के आदेश पर साइबर सेल थाने में बीएनएस की धारा 299 और 67आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी लिखी गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल वीरेंद्र राम भारती को सौंपी गई है।
एसपी के आदेश पर साइबर सेल थाने में बीएनएस की धारा 299 और 67आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी लिखी गई है। सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल वीरेंद्र राम भारती को सौंपी गई है।

