चरखी दादरी। झज्जर जिले के गांव खानपुर में एक महिला ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। दादरी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रात को महिला की मौत हो गई।

मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मृतका के पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

2019 में हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव बोहर निवासी करीब 26 वर्षीय अनिका की शादी जनवरी 2019 में झज्जर जिले के गांव खानपुर निवासी प्रदीप के साथ हुई थी। प्रदीप झाड़ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। रविवार को युवती ने अपनी ससुराल में जहर खा लिया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए दादरी के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

रविवार रात को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद शव को दादरी के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। घटना की जानकारी पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल में पहुंचे। मृतका के पिता गांव बोहर निवासी मंजीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कम दहेज लाने की बात कहते हुए प्रताड़ित किया जाता था।

पति पर मारपीट का भी लगाया आरोप

बेटी ने कई बार उन्हें ये बातें बताई थी। उन्होंने बताया कि उसका दामाद उसकी बेटी के साथ मारपीट भी करता था, जिसमें उसके सास-ससुर का भी सहयोग रहता था। इसी से क्षुब्ध होकर उसकी बेटी ने आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले ही उनकी बेटी ससुराल जाने से मना कर रही थी और वहां जाते ही मारने की बात कह रही थी, लेकिन उन्होंने उसे समझाकर भेज दिया था। झज्जर जिले की झाड़ली पुलिस चौकी से जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंजीत के बयान के आधार पर मृतका के पति, ससुर व सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

एक बेटे की मां थी मृतका

दादरी के नागरिक अस्पताल में मौजूद मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवती ने रविवार दोपहर बाद जहरीला पदार्थ निगला था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग करीब तीन घंटे बाद उपचार के लिए अस्पताल में लेकर गए। यहां पर भी वे उसे अस्पताल में छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि मृतका साढ़े तीन वर्षीय बेटे की मां थी।

 

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *