हिसार। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा और उनके पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा के बीच चल रहे विवाद के चलते सोमवार को स्वीटी बूरा सीजेएम की अदालत में पेश हुई। अदालत में पेश होकर अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर ने नियमित बेल करवाई।
इसके साथ ही सदर थाना पुलिस ने अदालत में इस मामले से संबंधित चालान पेश किया है। सदर थाना पुलिस ने 15 मार्च को अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी बूरा के पति कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने सदर थाना पुलिस में केस दर्ज करवाया था।

दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया

पुलिस ने स्वीटी बूरा, महेंद्र और सत्यवान के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस को दी गई शिकायत में कबड्डी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने बताया था कि 15 मार्च को महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को आपस में बातचीत के लिए बुलाया था।

दोनों पक्षों के लोग एसएचओ के कमरे में बैठे थे। इस दौरान पत्नी स्वीटी बूरा तैश में आ गई थी और मारपीट की थी। पूरा घटनाक्रम कमरे के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। पुलिस ने उक्त मामले में पहले अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्वीटी को गिरफ्तार किया था।

दीपक हुड्डा का गला पकड़ते दिखी स्वीटी

थाने के अंदर की वीडियो हुई थी वायरल बॉक्सर स्वीटी बूरा और कबड्डी खिलाड़ी के बीच चल रहे विवाद के बाद स्वीटी बूरा ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए दीपक हुड्डा पर कई आरोप लगाए थे।

उसके अगले ही दिन इंटरनेट पर महिला थाने के अंदर की एक वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें स्वीटी बूरा दीपक हुड्डा का गला पकड़ते हुए दिखाई दे रही थी।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *