बाराबंकी। सगाई रस्म के बाद शादी की तैयारियां चल रही थी। इसी बीच शादी की तिथि से दो सप्ताह पहले ही युवक ने दूसरी युवती से मंदिर में विवाह कर लिया।
शादी की भनक लगते ही पहली युवती के परिजन थाने पहुंचे। आरोप है कि सगाई रस्म के बाद उसके साथ यौन शोषण भी किया। अब शादी दूसरी लड़की से कर लिया है।
यह है पूरा मामला
दरियाबाद थाने में जैदपुर क्षेत्र की युवती अपने मां और पिता के साथ पहुंची। यहां पर उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी शादी थाने के निकट गांव के युवक से तय हुई थी। जनवरी में उसकी सगाई रस्म हुई। 29 अप्रैल को शादी की तिथि तय थी। लड़की पक्ष तैयारी में जुटे थे।
युवती का आरोप है कि शादी से 19 दिन पहले लड़के ने 10 अप्रैल को दूसरी लड़की के साथ मंदिर में शादी कर ली। सगाई के बाद दो बार आरोपी उसके घर गया और उसके साथ गलत काम भी किया। थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लड़का परिवार समेत लखनऊ में रहता है। वहीं, से आना जाना था। मामला जैदपुर थाने का है।
"
""
""
""
""
"
प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। लड़का परिवार समेत लखनऊ में रहता है। वहीं, से आना जाना था। मामला जैदपुर थाने का है।