इससे पहले भी शहर में 12 हजार स्ट्रीट लाइट लगी हुई हैं, इनमें से करीब 500 लाइट खराब हैं, जिन्हें ठीक करने का कार्य चल रहा है। अब सड़कों पर नई लाइटों के लगने से लोगों को सुविधा मिलेगी। जिन सड़कों पर लंबे समय से लाइट नहीं लगी हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा।
शहर में इन मार्गों पर लगाई जाएंगी नई स्ट्रीट लाइट
-विश्वकर्मा चौक से अंबाला रोड ड्रेन तक
-विश्वकर्मा चौक से लेकर चीका बाइपास पास तक
-परशुराम चौक से लेकर अर्जुन नगर बाइपास तक
-पाड़ला रोड से लेकर प्रताप गेट चौक तक।
-कोयल पर्यटन केंद्र से लेकर जींद रोड बाइपास तक
-भगत सिंह चौक से लेकर ग्यारह रुद्री मंदिर तक।
-भगत सिंह चौक से पुराना रेलवे स्टेशन तक।
-पुराना बाइपास से लेकर देवीगढ़ गांव तक।
-पिहोवा चौक से लेकर विश्वकर्मा चौक तक
-सेक्टर 19 मार्ग से पर
-जाखौली अड्डा रोड, खुराना रोड
-प्यौदा रोड चूंगी से लेकर बाइपास तक।
-सब्जी मंडी रोड से हिंदू स्कूल तक।58 सोडियम लाइट लगाई जाएंगी
शहर में करीब 58 सोडियम लाइट लगाई जानी हैै। जहां सोडियम लाइट खराब पड़ी है, उन्हें बदला जाएगा। इन लाइटों के लगने से शहर की सड़कों पर अंधेरा नहीं रहेगा। चौक-चारौहों पर भी लोगों को दिक्कत नहीं आएगी। ये सोडियम लाइट चंदाना गेट, भगत सिंह चौक, अर्जुन नगर बाइपास, विश्वकर्मा चौक, चीका बाइपास मार्ग, आंबेडकर चौक, सेक्टर 19 चौक सहित अन्य जगहों पर लगाई जाएंगी।वर्ष 2016 से लेकर वर्ष 2021 तक नहीं लगी एक भी नई लाइट
नगर परिषद के अनुसार वर्ष 2016 से लेकर 2021 तक एक भी नई लाइट शहर में नहीं लगी। पिछले दो सालों में शहर में सात हजार 777 नई लाइट लगाई जा चुकी हैं। इनमें 1950 हजार नई लाइट तो वर्ष 2023 के नवंबर माह में आई थी। वहीं पिछले साल भी दो हजार से ज्यादा नई लाइट खरीदी गई। इससे पहले भी हर वार्ड में 40-40 लाइट दी गई। सड़कों पर नगर परिषद की तरफ से तिरंगा लाइट भी लगाई गई। हालांकि इन लाइटों को लेकर पार्षद जांच की मांग उठा चुके हैं।
7777 नई स्ट्रीट लाइटों को लगाने के लिए लगाया टेंडर : सुरभि
कैथल नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग ने बताया कि नगर परिषद की तरफ से शहर में नई स्ट्रीट लाइट लगाई जानी है। इसके लिए सात हजार 777 नई स्ट्रीट लाइटों को दो करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा जा चुका है। अब इन लाइटों को लगाने के लिए टेंडर लगा दिया है। मंगलवार को टेंडर ओपन होगा। इसके बाद लाइटों को लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इन लाइटों के लगने से शहर की सड़कें जगमग होंगी।