देहरादून। दून की स्वच्छ आबोहवा को वाहनों की रेलमपेल बिगाड़ने लगी है। पर्यटकों की आमद बढ़ने से सड़कों पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। खासकर दून की प्रमुख सड़कों पर दिनभर जाम का झाम है, ऐसे में वाहनों से निकलने वाले धुंए से हवा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है। दून में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 के आसपास बना हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में इसमें इजाफा होने की आशंका है।

दून की आबोहवा को बिगाड़ने में वाहनों की भी बड़ी भूमिका है। वैसे तो दून के यातायात का हाल किसी से छिपा नहीं है। यहां ज्यादातर चौक-चौराहों और मुख्य मार्गों पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। अब दून और मसूरी में पर्यटकों का रेला बढ़ने लगा है।

बीते दो दिन से मौसम सुहावना होने और सप्ताहांत के अवकाश के कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों ने दून का रुख किया है। जिससे सड़कें पैक हो गई हैं और धुएं के गुबार उठ रहे हैं। जिससे शहर के मुख्य क्षेत्रों में वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। वाहनों से निकलने वाला धुआं हवा में तैरकर सांसो के जरिये फेफड़ों तक पहुंच रहा है।

बीते वर्ष आइआइटी-बीएचयू की ओर से दून में वायु प्रदूषण को लेकर किए गए सर्वे में वाहनों के दबाव की स्थिति भी आंकी गई। कई माह तक शहर के विभिन्न चौक-चौराहों व मार्गों पर यातायात दबाव की निगरानी की गई। जिसमें पाया गया कि प्रिंस चौक की स्थिति सबसे खराब है।

इसके अलावा घंटाघर, सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, सर्वे चौक पर भी वाहनों का दबाव अधिक रहता है। बीते एक सप्ताह में दून में हवा की गुणवत्ता औसत 100 से अधिक आंकी गई है, जबकि, पूर्व में यह 80 से कम दर्ज की गई थी। आने वाले दिनों में इसके और प्रदूषित होने की आशंका है।

बीते एक सप्ताह में दून में हवा की गुणवत्ता

दिन एक्यूआइ
12 अप्रैल 114
11 अप्रैल 105
10 अप्रैल 94
09 अप्रैल 110
08 अप्रैल 128
07 अप्रैल 105
06 अप्रैल 100
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed