मेरठ। सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस का होमवर्क पूरा हो गया है। आरोप पत्र तैयार है। पुलिस को अब मोबाइल कंपनी से मुस्कान, सौरभ व साहिल की काल डिटेल मिलने का इंतजार है। इसे आरोप पत्र में शामिल कर न्यायालय भेज दिया जाएगा।
फोरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद उसे विवेचना में शामिल किया जा चुका है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कोशिश है, आरोप पत्र दाखिल कर इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाए। ताकि जल्द ही ट्रायल शुरू हो सके

यह है पूरा मामला

ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर निवासी मुस्कान रस्तोगी ने तीन मार्च को लंदन से लौटे अपने पति सौरभ की प्रेम साहिल संग मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने बेरहमी से सौरभ की गर्दन, दोनों हाथ काट दिए थे। हत्या के बाद सौरभ के शव को ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया था।

इसके बाद दोनों शिमला घूमने चले गए थे। वहां से वापस लौटकर 17 मार्च को मुस्कान ने अपने माता-पिता को हत्या सौरभ की हत्या करने की बात बताई थी। 18 मार्च को पुलिस ने साहिल व मुस्कान को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया था।
19 मार्च को दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था। जेल में जांच के बाद मुस्कान के चार से छह माह की गर्भवती होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद मुस्कान को गर्भवती बैरक में शिफ्ट कर दिया गया था। दोनों फिलहाल वहीं न्यायिक हिरासत में हैं।
सौरभ हत्याकांड की जांच इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने पूरी कर ली है। मेरठ से शिमला तक के सभी सबूत पुलिस ने जुटा लिए है। आरोपित व पीड़ित, दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि मुस्कान सौरभ का भी मोबाइल लेकर कसोली, मनाली समेत कई स्थान पर गई। सौरभ के मोबाइल पर पहाड़ों के स्टेटस भी लगाए। इसी कारण सौरभ के मोबाइल की भी सीडीआर निकाली गई है। टेलीकाम कंपनी से तीनों की सीडीआर नहीं मिली है। इसके मिलते ही तुरंत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *