कानपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन एसोसिएशन ने छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कदम बढ़ाया है। दरअसल, बीते दिनों आगरा के एक व्यक्ति की ओर से यूपीसीए के नाम से एक नए संघ का गठन कर रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स में पंजीकरण कराया गया।
कानूनी कार्रवाई की तैयारी
इसकी जानकारी लगने पर यूपीसीए की ओर से कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। आगरा के जीडी वर्मा ने पिछले दिनों उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से नए संघ का रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रार, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स के तहत करवाया। इसके बाद उन्होंने खुद को नया सचिव घोषित कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने यूपीसीए को लोगो के प्रयोग करने की चेतावनी जारी की।
"
""
""
""
""
"
छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई
इस पत्र को यूपीसीए में पूर्व में हुए विवाद में शामिल रहे एक वरिष्ठ पदाधिकारी के खास की ओर से इंटरनेट मीडिया में प्रचलित किया जा रहा है। इस बारे में यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने कहा कि यूपीसीए के नाम और लोगो का प्रयोग की जानकारी मिली है। इस मामले में लीगल सेल की मदद ली जाएगी और यूपीसीए की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।