अमरोहा। गोकुशी करने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली लगने से डिडौली कोतवाल घायल हो गए। जबकि जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली लगी है। उसका दूसरा साथी भी गिरफ्तार किया है। घायल कोतवाल व बदमाश का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
शुक्रवार रात डिडौली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन सिंह, जीवाई चौकी प्रभारी सुधीर कुमार टीम के साथ हाईवे पर गश्त कर रहे थे। उन्हें एसओजी व सर्विलांस टीम के माध्यम से जानकारी मिली कि संभल जनपद के दो बदमाश डिडौली क्षेत्र में घूम रहे हैं। वह किसी वारदात की अंजाम देने की फिराक में हैं।
एसओजी प्रभारी विकास सहरावत व सर्विलांस प्रभारी विजेंद्र मलिक भी टीम के साथ आ गए। उन्होंने डिडौली पुलिस के साथ मिलकर चेकिंग शुरू कर दी। हाईवे से गांव हटव्वा की तरफ जाने वाले मार्ग पर टीम को बाइक सवार दो युवक दिखाई दिए। उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। गोली डिडौली प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्धन की कलाई में लगी।

बदमाशों की फायरिंग का दिया जवाब

बदमाशों की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस टीम ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बाइक सवार बदमाश के पैर में लग गई। जबकि दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तत्काल ही घायल कोतवाल व बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मौके पर पहुंचे सीओ

सीओ अरुण कुमार भी मौके पर आ गए और उन्होंने जानकारी जुटाई। पूछताछ के दौरान घायल बदमाश ने अपना नाम शानू कुरैशी निवासी सिरसी थाना नखासा तथा दूसरे बदमाश ने अपना नाम तंजीम निवासी गांव ओवरी थाना असमोली जनपद संभल बताया है। उसके पास से पुलिस ने बगैर नंबर की बाइक, दो तमंचा और वध करने के उपकरण बरामद किए हैं। बदमाशों ने बताया कि वह आवारा घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को पकड़ कर रात में उनका वध करते हैं। रात भी दोनों इसी फिराक में घूम रहे थे।

एसपी अमित आनंद ने बताया तंजीम पर मुकदमे दर्ज

एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शानू शातिर बदमाश है। उसके विरुद्ध अमरोहा, संभल व मुरादाबाद जनपद में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट व गोकशी के 15 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि तंजीम पर छह मुकदमे दर्ज हैं।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *